HomeMost Popular* जिले में बारिश से फसलों को मिली संजीवनी, किसान खुश*

* जिले में बारिश से फसलों को मिली संजीवनी, किसान खुश*

*बारिश से फसलों को मिली संजीवनी, किसान खुश*

 

सोमवार को दिन में हुई बारिश से ग्रामीण इलाकों में पानी भर गया। यहां तक कि लोगो के घरों में भी जलभराव हो गया। बच्चों को दोपहर में भीगते हुए स्कूल से घर जाना पड़ा।

 

जलभराव होने के कारण लोगों को दिक्कत हुई, लेकिन यह बरसात फसलों के लिए वरदान साबित हुई है। काफी दिनों से ठीक से बारिश न होने, तेज धूप की तपिश से धान सीजन की फसलें सूख रही थीं। अब इस बारिश से सूखती फसलों को जीवनदान मिल गया है, वहीं तेज हवा व बारिश के कारण कई स्थानों पर गन्ने की फसल गिर गई है। इससे गन्ने की उपज में थोड़ा नुकसान होना माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular