HomeMost Popularबार बार ट्रांसफार्मर फुंकने पर लोधीपुर की महिलाओं ने किया प्रदर्शन -...

बार बार ट्रांसफार्मर फुंकने पर लोधीपुर की महिलाओं ने किया प्रदर्शन – ज्यादा क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की, की मांग

बार बार ट्रांसफार्मर फुंकने पर लोधीपुर की महिलाओं ने किया प्रदर्शन
– ज्यादा क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की, की मांग

, संवाददाता ‌‌शाहिद अंसारी

बहेड़ी। विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर लोधीपुरा की महिलाओं ने पॉवर हाउस पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उनके इलाके में 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जोकि बार बार फुंक जाता है। लोड के अनुसार ट्रांसफार्मर न लगने से बार बार ट्रांसफार्मर फूंक जाता है। उन्होंने 100 केवी के स्थान पर 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाए जाने की मांग की।
बृहस्पतिवार को नगर के मोहल्ला लोधीपुर की तमाम महिलाओं और पुरुषों ने सपा नेता सलीक कातिब के नेतृव में पावर हाउस पहुंची। उन्होंने एक्सईएन कार्यालय का घेराव कर कहा कि पिछले 8 दिनों से उनके मोहल्ले की बिजली आपूर्ति बाधित है। उन्होंने कहा कि उनके मोहल्ले में 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जो कि लोड अधिक होने पर बार बार फुंक जाता है। महिलाओं ने सपा नेता सलीक़ कातिब के साथ ज्ञापन सौंपकर 250 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने और विद्युत समस्या दूर कराए जाने की मांग की। जिसपर बिजली विभाग ने आश्वाशन देकर वापस भेज दिया जब बिजली विभाग ट्रांसफार्मर लेकर पहुंचा तो 100 केवी का ट्रांसफार्मर देख कर बस्ती के लोगो ने इसका विरोध करते हुए फिर 250 केवी के ट्रांसफार्मर की मांग की जिसके बाद बिजली विभाग कर्मचारियों और बस्ती के लोगो में कहा सुनी हो गई,मामूली कहा सुनी धीरे धीरे बड़ा विवाद में बदल गई जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया । देर रात बिजली विभाग के जेई के साथ आला अधिकारियों ने थाने में तहरीर दे कर शिकायत दर्ज कराई।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular