बालविवाह रोको अभियान
बालाघाट जिले में बाल विवाह रोकने के लिए नेहरू युवा केन्द्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले भर में मंडलों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में दिनांक 27/4/2022 को केंद्र क्रमांक 3 हट्टा में बालविवाह अपराध जागरूकता रैली का आयोजन रंजना वैध के नेत्रत्व में किया गया
साथ ही रैली के माध्यम से गाँव का भर्मण कर लोगो को जागरूक किया गया और सभी को समझाइश दी गई कि 18 वर्ष से पहले बेटी का विवाह करना अपराध है ऐसी सभी को जानकारी दी गई साथ ही दीवारों पर नारे लेखन का कार्यक्रम भी किया गया
कार्यक्रम का संचालन प्रीति चन्देलवार द्वारा किया गया
उपस्थित
प्रीति चन्देलवार रंजना वैध शिला पटले बिंदु रंगारे शिमा खांडेकर जाग्रति भोंडेकर पूजा गेडाम सन्तोषी खांडेकर सलोनी कापसे पूर्णिमा कापसे प्रिया कोहरे विधि खांडेकर
और समस्थ आंगनवाड़ी के बच्चे उपस्थित रहे