HomeMost Popularबालाघाट जिले के कटंगी स्थित उमरी ग्रहग्राम मे उमडा जन सैलाब

बालाघाट जिले के कटंगी स्थित उमरी ग्रहग्राम मे उमडा जन सैलाब

बालाघाट जिले के कटंगी स्थित उमरी ग्रहग्राम मे उमडा जन सैलाब*–

—सुरेन्द्र गजभिये (सम्पादक)
वरिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता रिटा्यड् सैनिक ,शिक्षक आयएुन एल मश्राम जी की स्मृतिशेषपत्नि एव इजि प्रशांत मेश्राम(आप नेता) की पूज्यनीय माताजी शकुन्तला मेश्राम का रायपुर (छग) स्थित निवास पर स्वास्थ्य कारणों के चलते 5/7/2024शुक्रवार को दुःखद निधन हो गया।
जिनका अंतिम संस्कार निज निवास उमरी (कटंगी)मे 6/7/2024को श्मशानघाट म बौद्ध रितीरिवाज सेे किया गया जिनको श्रद्धासुमन एव आदराजलि अर्पित करने गणमान्य नागरिको सहित वरिष्ट सामाजिक लोगो ने जाकर शोकसभा कर भावभीनी श्रध्दाजलि अर्पित की ।
7/7/2024 रविवार को पुण्यानुमोदन सस्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
वरिष्ठ सामाजिक प्रष्टभूमि सहित सदैव परोपकारी भावना रखने वाले इजि प्रशांत मेश्राम एवं समस्त परिवारजनो को मासिक जन्मभूमि टाईम्स& जेबीटीआवाज टीवी चैनल परिवार की ओर तथागत बुद्घ एव डा अम्बेडकरी विचारधारा के प्रखर पुरोधा विचारक परिवार की स्मृतिशेष शकुन्तला मेश्राम जी को निर्वाण प्राप्ति की प्नाथना की जाति हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular