*बालाघाट जिले से सुपरफास्ट ट्रेन संचालन एवं सरेखा, बैहर, गर्रा,रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के लिए रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपा- विभा अवस्थी*
बालाघाट:- नई दिल्ली रेल भवन में आयोजित बैठक में केंद्रीय रेल मंत्री से भेंट कर मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में वर्षों से लंबित फ्लाई ओवर ब्रिज एवम् सुपरफास्ट रेल के संचालन के लिए केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी कुमार वैष्णव से भेंट कर जिले की मांगों का ज्ञापन मांग पत्र पेश किया गया इस अवसर पर श्री पी के कृष्णदास जी चेयरमेन पी ए सी रेल बोर्ड रेल मंत्रालय नई दिल्ली, एवं अन्य अधिकारियों से रेल भवन नई दिल्ली में भेंट कर बालाघाट जिले की उक्त मांगो का ज्ञापन श्रीमती विभा अवस्थी जी सदस्य पीएसी समिति रेल बोर्ड रेल मंत्रालय भारत सरकार एवम श्री विशाल राउत खोंगल डिप्टी डायरेक्टर & चेयरमेन लांजी महावीर इंटरनेशनल रीजन-9 (महाकौशल जोन, विदर्भ जोन, छत्तीसगढ़ राज्य) के द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी कुमार वैष्णव जी से भेंट कर उक्त मांगों का ज्ञापन सौंपा।
उक्त ज्ञापन मांग जिला उपभोक्ता संरक्षण समिति जिला बालाघाट के द्वारा एवं मध्यप्रदेश फुटबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद कोचर जी के द्वारा बालाघाट जिले में ट्रेनों के संचालन के लिए एवं रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण की मांगों का ज्ञापन श्रीमती विभा अवस्थी जी माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी कुमार वैष्णव जी को मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया । आपको विदित हो कि दक्षिण से उत्तर को जोड़ने वाले सबसे कम दूरी की रेल मार्ग अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे गोंदिया के बीच नियमित पैसेंजर एक्स एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन किया जाना चाहिए एवम् सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन संचालित किया जाना चाहिए। जबलपुर से नागपुर एवं जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं सुपर फास्ट, एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बालाघाट से होकर चलाई जानी चाहिए ।
जिले के व्यापारिक एवम् यातायात के दृष्टिकोण को दृष्टिगत रखते हुए बालाघाट जिला एक व्यापारिक नगरी है यहां पर प्रमुख कोल माइंस मैंगनीज माइन्स और जंगलों से संबंधित व्यापार ,कॉपर प्रोजेक्ट मलाजखंड, एवं पर्यटन की दृष्टि से कान्हा नेशनल पार्क भी बालाघाट जिले से जुड़ा हुआ है। शहर में आवागमन यातायात की व्यवस्था को देखते हुए सरेखा रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाई ब्रिज का निर्माण होना चाहिए विगत कई वर्षों से लंबित मांगे ,गर्रा नाके पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण होना चाहिए तथा बैहर चौकी पर रेलवे क्रॉसिंग पर भी फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण अति आवश्यक है सभी मांगों का ज्ञापन मांग पत्र बालाघाट जिले वासियों की ओर से एवं अन्य संगठनो द्वारा भी कार्य एवं आंदोलन किया जा रहा है । बालाघाट जिले वासियों की ओर से प्राप्त आवेदन को केंद्रीय मंत्री श्री कुमार वैष्णव जी से भेंटकर सौंपा गया है।
अतः जनहित को ध्यान में रखते हुए आपसे सादर अनुरोध है उक्त मांगों पर निराकरण कर शहर को प्रगति के पथ पर अग्रसर रखने हेतु जिला उपभोक्ता संरक्षण समिति के द्वारा ज्ञापन मांग पत्र सौंपा गया है। जिसमें सर्वश्री संरक्षक तिलोकचंद कोचर जी, अध्यक्ष सुरजीत सिंह छाबड़ा , जिला महामंत्री संतोष असाटी जी,उपाध्यक्ष हरिराम सावलानी श्रीमती मंजूला तिवारी, कोषाध्यक्ष नाना जी बिसेन, मंत्री शोभारानी पिल्लई, हीरा सिंह भाटिया ,राम कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी सुनील कोरे, ए क्यू कुरैशी, एवं जिले की अन्य सामाजिक संगठन वरिष्ठ जनों मांग रखी। साथ ही इस अवसर पर श्री विशाल राउत खोंगल जी एवं पीएसी रेल बोर्ड के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।