बालाघाट में बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया 722 वी सेन जयंती पर्व
बालाघाट। जिला केश शिल्पी सेन नाई समाज बालाघाट द्वारा बालाघाट के सेन चौक पर आयोजित हुए कार्यक्रम में समस्त सेन समाज के लोगों ने सेन महाराज की प्रतिमा में माल्यार्पण कर अपने आराध्य देव को पूजा,
इसी कड़ी में सुबह से ही सामाजिक बंधुओं की भीड़ नजर दिखाई दिया, वही सेन समाज के जिलाध्यक्ष विरेंद्र श्रीवास ने बताया कि केश शिल्पी सेन नाई समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज सुबह से ही समस्त पदाधिकारियों के साथ हमारे आराध्य देव नंदा सेन जी महाराज की 722वी जयंती मनाई जा रही है जिसमें सुबह 7:00 बजे सेन चौक में एवं बालाघाट उद्योग नगरी गर्रा में रूठ्ठल रुखमणी मंदिर में विराजित सेन महाराज की प्रतिमा का जलाभिषेक कर, पूजा अर्चन किया गया सुबह 9:00 बजे विशाल भव्य बाइक रैली सेन चौक से निकाली गई वहीं नगर में महापुरुषों की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें भी याद किया गया नगर भ्रमण के दौरान बाइक रैली का भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा फूलो से स्वागत कर लस्सी व शरबत का वितरण किया गया, बाइक रैली में भगवा डीजे के साथ भगवा ध्वज लहराया गया जबलपुरी कवि अनजान दास माथुर के मधुर स्वर में सेन महाराज का संगीत एवं सेन चालीसा के साथ सेन महाराज के गाने की गुंज बालाघाट नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए पुनः सेन चौक पहुंचा जहां शर्बत का वितरण कर रैली का समापन किया गया ,वहीं मुख्य अतिथि के रूप में आयोग अध्यक्ष एवं पूर्व कृषि मंत्री बालाघाट के लाडले विधायक गौरीशंकर बिसेन सहित नगर के उद्योगपति किरण भाई त्रिवेदी ,वरिष्ठ समाजसेवी एवं ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राजेश पाठक, की उपस्थिति रही, जहां मुख्य अतिथियों गौरी शंकर बिसेन द्वारा सर्वप्रथम सेन महाराज को माल्यार्पणकिया गया मंच के कार्यक्रम में समाज के उत्थान के लिए वरिष्ठ सामाजिक बंधुओं द्वारा समाज हित की बात अतिथि के बीच रखा गया, आपको बता दें कि राजनीति के गुरु एवं बालाघाट जिले व प्रदेश के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर बिसेन द्वारा सामाजिक रूप से समाज के उत्थान के लिए व प्रगतिशील समाज को आगे बढ़ाने के लिए सेन समाज में अपनी बात कहीं, वहीं समस्त सामाजिक व्यक्तियों द्वारा भोजन महा प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया
*समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट*