मतदाता जागरूकता के लिए जिला पंचायत में हुआ
मेहंदी लगाओ कार्यक्रम का आयोजन
मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 08 जून को जिला पंचायत बालाघाट में मेहंदी लगाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मेहंदी कार्यक्रम में मतदान हमारा अधिकार विषय पर हाथों में मेहंदी लगाई गई। जिसमें बढ़-चढ़कर महिला कर्मचारियों द्वारा हिस्सा लिया गया एवं सांकेतिक रूप से ग्रामीणों को नैतिक मतदान करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से अपने हाथों में मेहंदी लगाई गई ।
सभी महिलाओं द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें एवं अपने आसपास और परिवार के सभी सदस्यों को मताधिकार का प्रयोग करने की समझाइश दे। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु मतदाता जागरूकता अभियान संपूर्ण जिले में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के साथ दिन प्रतिदिन नित नए प्रयोग किये जा रहे है । इसी तारतम्य में 08 जून को अधिकारी कर्मचारीयो द्वारा मेहंदी लगाओ कार्यक्रम का आयोजन कर नैतिक मतदान का संदेश दिया गया।