HomeMost Popular*बालाघाट शहर में कांग्रेस के मतों में इजाफा* *कांग्रेस बहुमत से...

*बालाघाट शहर में कांग्रेस के मतों में इजाफा* *कांग्रेस बहुमत से दूर किंतु मत प्रतिशत में आगे-मनोहर*

*बालाघाट शहर में कांग्रेस के मतों में इजाफा-मनोहर*

*कांग्रेस बहुमत से दूर किंतु मत प्रतिशत में आगे-मनोहर*

*लालबर्रा-* स्थानीय निकाय चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों पंचायत /जनपद /जिला पंचायत तथा नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में हुए मतदान पर मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए जिला कांग्रेस महामंत्री मनोहर अग्रवाल (मनु भैया) ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 17 वर्षों बाद जिला पंचायत में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है, और जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा होगा साथ ही जिले की नगर पालिका और नगर पंचायत में कांग्रेस के प्रदर्शन पर में भारी सुधार हुआ है, श्री अग्रवाल ने कहा कि बालाघाट शहर में भले ही भाजपा के 17 पार्षद और कांग्रेस के 11 पार्षद जीते है, लेकिन संपूर्ण शहर में भाजपा के मुकाबले कांग्रेस को अधिक मत मिले हैं । उन्होंने कहा बालाघाट शहर में कांग्रेस को 18071 और भाजपा को 15186 वोट मिले हैं इस प्रकार कांग्रेश 2883 मतों से बढ़त हासिल की है, जो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता का कांग्रेश के प्रति बढ़ते रुझान को दर्शाता है जिसका असर आने वाले विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिलेगा
श्री अग्रवाल ने पुनः कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी एकजुट होकर कार्य करने एवं बालाघाट विधानसभा में कांग्रेस का विधायक जिताने के लिए अभी से सक्रिय होने का आह्वान किया।।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular