HomeMost Popularबालामृत का विमोचन

बालामृत का विमोचन

बालामृत का विमोचन

केंद्रीय विद्यालय बालाघाट की सत्र 2021 -22 की वार्षिक ई- पत्रिका बालामृत का ई-विमोचन दिनांक 2 मई ,2022 को जबलपुर संभाग के उपायुक्त महोदय श्री ताजुद्दीन शेक के हाथों आभाषी माध्यम से संपन्न हुआ।
इस पत्रिका के “भौतिक स्वरूप का विमोचन” विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर महोदय श्री गिरीश कुमार मिश्रा जी के कर कमलों से किया गया।
” बालामृत” अर्थात् ‘ बाल साहित्य का अमृत’ या ‘बालाघाट का अमृत’। नाम के अनुरूप इस पत्रिका में बाल साहित्य के विविध रंग देखने मिलेंगे। यह पत्रिका एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत मित्र राज नागालैंड की संस्कृति ,परंपराएं एवं भौगोलिक जानकारियों, आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वीर स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाओं,बालाघाट एवं वारासिवनी की ऐतिहासिक धरोहरों की जानकारियों, बच्चों के कोमल मन से निकली हुई विभिन्न रचनाओं रूपी स्त्रोतों से आप्लावित है। इन रचनाओं में हिंदी ,अंग्रेजी एवं संस्कृत की भाषायी विविधता भी देखने मिलती है। इस विद्यालय पत्रिका में विद्यालय की वार्षिक गतिविधियों, आयोजनों एवं बाल कलाकृतियों के चित्र भी संकलित किए गए हैं, जो इस पत्रिका को अत्यंत आकर्षक बनाते हैं। ऑनलाइन जानकारियों के इस दौर में विद्यालय की अनेक गतिविधियों के यूट्यूब लिंक भी इस पत्रिका में वर्णित है जिनके माध्यम से विद्यालयीन क्रियाकलापों से रूबरू हुआ जा सकता है।
सम्माननीय एवं गुणीजनों के आशीर्वाद के बिना पत्रिका की आत्माअधूरी है जिसे केंद्रीय विद्यालय बालाघाट से जुड़े हुए विद्वत जनों के संदेशों ने संपूर्ण बनाया है । केंद्रीय विद्यालय संगठन ,जबलपुर संभाग के उपायुक्त महोदय श्री ताजुद्दीन शेक,सहायक आयुक्त महोदया श्रीमती वंदना सेकर, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर महोदय श्री गिरीश कुमार मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी एवं नामित अध्यक्ष ,विद्यालय प्रबंधन समिति ,श्री के.सी.बोपचे एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री पी. के .जैन के संदेशों ने इस पत्रिका को गरिमा प्रदान की है।
पत्रिका के सृजन कार्य में माननीय उपायुक्त महोदय की प्रेरणा की महती भूमिका रही है। विद्यालय के मुखिया के रूप में प्राचार्य श्री पी के जैन का सतत् मार्गदर्शन इस पत्रिका के स्वरूप निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पत्रिका को रूपाकार देने में विद्यालय की कला शिक्षक श्री गणेश कुमार मिश्रा के अतुल्य योगदान की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। पत्रिका के लोगो डिजाइन ,चित्र संयोजन ,आकर्षक मुखपृष्ठ, ग्राफिक कला एवं रचनाओं की छपाई से संबंधित संपूर्ण कार्य श्री गणेश शंकर मिश्रा के हाथों ही निष्पादित हुआ।
संपादकीय मंडल में विद्यालय के भाषा शिक्षकों श्री अजीत मेश्राम ,श्रीमती वीणा मिश्रा, श्री श्रवण बोदेले,श्रीमती अर्चना कावड़े, श्री रूपेंद्र बिसेन,श्री कपिल कावरे,सुश्री अंकिता पुरोहित, श्री सी. नागरिकर नेअपना सराहनीय योगदान किया।
विद्यालय पत्रिका का निर्माण एक समूह कार्य है । सामूहिक प्रयास के परिणाम स्वरूप यह पत्रिका रसिक जनों के रसास्वादन हेतु प्रस्तुत है। सभी विद्वत जनों द्वारा इस पत्रिका की भूरी -भूरी प्रशंसा की गई एवं इसके निर्माण कार्य में सहायक शिक्षकों एवं छात्रों को कोटि-कोटि शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।

 

समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular