*बिजली कटौती के पीछे का कटु सत्य,,,*
*बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील के अंतर्गत कल शाम ग्राम डोके में जनपद पँचायत की निधि से निर्मित होने वाले स्टॉप डेम का भूमिपूजन खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक,,जनपद प्रधान चिंतामन नगपुरे,भाई विनय सुराना, पँचायत प्रतिनिधियों,अधिकारियों व प्रबुद्ध ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम के सम्मानीय बुजुर्ग के हस्ते सम्पन्न हुआ,,मंचीय कार्यक्रम में अपने आक्रामक उद्बोधन में गुड्डा भैया ने कहा की आज पूरा जिला अघोषित बिजली कटौती से हलाकान है,,,लांजी में तो सत्ता व विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को बिजली की मांग के लिए अनशन पर बैठना पड़ रहा है,,वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र के लिए रोज विधुत विभाग के अधिकारियों को सिवनी, छिन्दवाड़ा,जबलपुर सुबह से फोन लगाना पड़ रहा है, तब जाकर अन्य जगहों से थोड़ी राहत है,,गुड्डा भैया ने मनमानी बिजली कटौती का सच भी बताया कि पिछले सालों में विभाग को बिजली के उपकरण सप्लाय करने वाली कम्पनी के घटिया सामानों की वजह से विभाग के अधिकारियों को नाराजगी झेलनी पड़ रही है,,,गुड्डा भैया ने यह भी कहा कि थोड़ा सा लोड बढ़ने पर ट्रांसफार्मर जल रहे है,केबल तक जल जाती है,थोड़ा सा आंधी तूफान आने पर विधुत पोल टूट रहे है,क्योकि पिछले लगभग 8 साल में बहुत घटिया विधुत सामग्री पूरे जिले में रामकी कम्पनी ने सप्लाई किया है,पूरे जिले की जनता बिजली संकट भुगत रही है,आज किसान व नागरिकों को बिजली नही मिल पा रही है,खेतों में तो दूर घर के बल्ब तक नही जल पा रहे है,,*
बाइट — प्रदीप जायसवाल विधायक खैरलांजी/वारासिवनी
*बालाघाट से जेबीटी आवाज टीवी के लिए प्रफुल्ल कुमार चित्रीव की रिपोर्ट*