*”बिजली कटौती बन्द करो बन्द करो”*
*बिजली कटौती से जनता हलाकान*
*बिजली का बिल पूरा तो बिजली में कटौती क्यों*
बिजली विभाग की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस सेवादल बालाघाट और लालबर्रा ईकाई ने सम्पूर्ण बालाघाट जिले में विगत दिनों से लगातार हो रही अघोषित विधुत कटौती बन्द करने की मांग को लेकर आज कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सौरभ लोधी जी एवम लालबर्रा ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा पगरवार जी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया । अगर आगामी 7 दिवस के भीतर बिजली कटौती बन्द नही होती है कांग्रेस सेवादल आमजनता के साथ मिलकर उग्र चक्काजाम आंदोलन करने विवश होगा । जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी । इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांत मरावी,जिला सचिव केशव अजित,मिताराम भोयर,कोमल ढ़बाले,नीलेश भोयर,संदीप सोनी,रेखलाल भोयर,बंटी शेंडे,सौरभ बाघमारे सहित अन्य साथीगण उपस्थित रहे ।
“इंकलाब जिंदाबाद”
*समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट*