HomeMost Popularबिजली का करंट लगने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, घर में...

बिजली का करंट लगने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम,मृतक के परिजनों ने 3 लोगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर

बिजली का करंट लगने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम,मृतक के परिजनों ने 3 लोगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर

जनपद बरेली मीरगंज _ खेत पर शौच करने जाते वक्त रास्ते में खेत में टूटे पडे तार को हटाते वक्त युवक को करंट लग गया और कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जिससे उसके परिवार में कोहराम गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम हेतु भेज दिया। मृतक के पुत्र की ओर से गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दे दी गयी है।
घटना सुबह लगभग सात बजे की है। गांव जाम निवासी ओमकार यादव उम्र 45 वर्ष सुबह सात बजे के करीव अपने खेत पर शौच करने हेतु जा रहे थे। कि रास्ते में टूटे पड़े तार को किसी के कहने पर हटाने लगा कि अचानक उसके करंट लग गया और बुरी तरह से झुलस कर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक के पुत्र सोनू का आरोप है कि उसके पिता ओमकार सिंह यादव उम्र 45 वर्ष सुबह के समय अपने खेत पर जा रहे थे कि रास्ते में एक बिजली का तार पड़ा हुआ था। उसके समीप अपना खेत की ट्रैक्टर से जुताई कर रहे दिनेश, रामेश्वर व मनोज पुत्रगण रम्मन लाल निवासी ग्राम मसीहाबाद ने उसके पिता ओमकार यादव को रोक कर कहा कि हमने लाइन कटवा दी है और टूटे पड़े तार हटा कर दूसरे स्थान पर रख दो। जिस पर ओमकार यादव ने तार को उठाकर दूसरी जगह रखना चाहा तो इसी दौरान उनके करंट लग गया और ओमकार यादव झुलस गए मृतक ओमकार यादव के पुत्र सोनू का यह भी आरोप है कि ट्रैक्टर चालक दिनेश व उसके दोनों भाई उसके पिता को करंट से झुलसते देख वहां से भाग गया। चिंगारी उठते देख आस पास खेतों पर काम कर रहे लोगों ने उसे सूचना दी जब वह मौके पर पहुंचा तो पिता ओमकार यादव बुरी तरह से झुलसे हुए जमीन पर पड़े मिले। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से वह अपने पिता ओमकार यादव को लेकर उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पहुंचा। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस भी सूचना करने पर अस्पताल पहुंच गयी। और पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पीएम हेतु भेज दिया गया। मीरगंज थाना पुलिस मृतक के बेटे सोनू की तरफ से गांव के ही तीनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर दे दी गयी है। फिलहाल पुलिस ने अभी तक मुकददमा दर्ज नहीं किया है। थाना प्रभारी ने बताया मृतक ओमप्रकाश के पुत्र सोनू की तरफ से 3 लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई है जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी

मीरगंज से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular