HomeMost Popular*बिजली की आंख मिचौली से ग्रामवासी परेशान*

*बिजली की आंख मिचौली से ग्रामवासी परेशान*

*बिजली की आंख मिचौली से ग्रामवासी परेशान*


तिरोडी-इन दिनों तिरोडी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आंखमिचौली से नागरिक परेशान हैं. दिन व रात में कई बार बिजली की आपूर्ति बंद हो जाती है साथ ही लो वोल्टेज की समस्या भी बनी रहती है. अघोषित विद्युत कटौती के कारण छोटे बच्चों को अधिक परेशानी हो रही है. इससे नागरिकों में रोष है. विद्युत विभाग की मनमानी से गांव अंधेरे में डूबे रहते है रात तो रात दिन में भी लोगों को परेशानी भुगतनी पड़ रही है.
*पानी की नहीं मिल रही सप्लाई*
बिजली गुल रहने से पानी की टंकी भर नहीं पा रही है इससे लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है यह हालात पिछले 5 दिनों से तिरोड़ी तहसील मुख्यालय में बने हुए हैं ऐसे में लोगों को पानी के लिए सुबह से हैंडपंप व कुओं की ओर जाना पड़ रहा है जिससे कई सारे कामकाज प्रभावित हो रहे हैं दरअसल जल आवर्धन योजना का फिल्टर प्लांट ग्राम बहमनी में है और यहां पर बिजली गुल रहने से पानी की टंकी नहीं भर पाती जिसके चलते लोगों के लिए पीने के पानी की समस्या बढ़ गई है

*छोटे व्यापारियों को परेशानी*

ग्रामीण इलाकों में बिजली के संकट के चलते आम जनजीवन के साथ उद्योग धंधे भी प्रभावित हो रहे है वहीं इन दिनों सेवा केंद्रों से अनेकों प्रकार के दाखिले लेने के लिए लोग पहुंच रहे है उन्हें भी अघोषित विद्युत कटौती के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आंखमिचौली से ग्रामीणों में आटा चक्की,वेल्डिंग, इलेक्ट्रॉनिक दुकान, कंप्यूटर सेंटर, फोटो स्टूडियो दुकानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है.सेवा केंद्र, मोबाइल व कंप्यूटर सेंटर व इलेक्ट्रॉनिक सामानों के विक्रेताओं का धंधा बिजली पर निर्भर होता है. बिजली के अभाव में यह धंधे चौपट हो रहे हैं. इन व्यवसायियों का कहना है कि बिजली की अपेक्षा जनरेटर चलाने पर दोगुना खर्च आता है. वहीं इसके लिए अतिरिक्त पैसे मांगे जाने पर लोग वापस होते जा रहे हैं

“सितापठौर फीडर बिगड़ जाने एवं तिरोडी बाजार चौक के ट्रांसफार्मर में समस्या आने की वजह से बिजली बार बार जा रही है मेंटनेस किया जा रहा है।जल्द ही व्यवस्था में सुधार किया जाएगा”
प्रेरणा सिंह जेई विद्युत विभाग तिरोड़ी
तिरोड़ी से अमित जैन की खबर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular