HomeMost Popularबिजली से परेशान कैसे मिलेगी निजात

बिजली से परेशान कैसे मिलेगी निजात

  • बिजली से परेशान कैसे मिलेगी निजात

 

 

 

  •                     गोरेघाट _बिजली विभाग ने उपभोक्ता के नाक में दम कर रखा हैं ज्ञात हो की पिछले कुछ दिनों में जब से बरसात सुरू हुई है तब से रोज बिजली की आंख मिचौली सुरू है । ऐसा एक भी दिन नही है की कभी चौबीस घण्टे बिजली रही हो, जबकि गर्मी के दिनों में भरी दोपहर में रख रखाव के लिए बिजली कटौती की जाती थी, जब बिजली विभाग द्वारा रख रखाव के लिए बिजली बंद की गई थी तब भी बिजली उपभोक्ताओं ने गरमी सहन किया था ताकि विभाग द्वारा जो रख रखाव के लिए जो कटौती की जा रही है उससे उसे बारिश के दिनों में बिजली से राहत मिलेगी मगर उसका उल्टा हो गया। रख रखाव के नाम पर बिजली विभाग ने अपनी बिजली बचा लिया और रख रखाव के नाम पर उनके कर्म चारियो ने ठेंगा दिखा दिया जिसका भुगत मान उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा हैं।
  • रोज बिजली के तार और इंसुलेटर हो रहे भस्ट
    जब से बरसात शुरू हुई है तब से रोज विभाग के कभी बिजली के पोल टूट रहे है, कन्ही इंसुलेटर भस्ट हो रहे है ,तो कही बिजली की तार टूट रही है। ऐसा कभी नही हुआ है की बारिश सुरू है और बिजली शुरू है जब भी बारिश सुरू होती है तब तुरंत ही बिजली बंद कर दी जाती है, फिर भी इनकी बिजली के तार टूट रहे है तो इंसुलेटर भस्ट हो रहे है।
  • कब तक चलेगा ऐसा
    जब से बिजली बंद की जा रही है तब से लेकर आज तक छोटे व्यापारी से लेकर बड़े व्यापारी तक, झेरोक्स फोटो और किसान इससे बहुत प्रभावित हो रहे है। बिजली नही रहने से खेती में कार्य कर रहे किसानों को भरी नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्योंकि खेती में बहुत से मजदूर कार्य कर रहे होते है जो की बिजली के नही रहने से सारे खेत में काम कर रहे मजदूर खाली बैठ जाते है जिससे किसानों का बहुत नुकसान होता है।
  • 24 तक रहती है बिजली गुल
    बारिश जब से सुरू हुई है तब से आए दिन चौबीसों घंटे बिजली बंद रहती है बिजली कब आयेगी कब जायेगी कोई समय सीमा नही लेकिन कभी ऐसा नही हुआ है की कभी पूरे समय बिजली रही हो।
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular