HomeMost Popularबिजली से परेशान हो रहे पठार वासी, जीना हुआ मुश्किल

बिजली से परेशान हो रहे पठार वासी, जीना हुआ मुश्किल

बिजली से परेशान हो रहे पठार वासी

जीना हुआ मुश्किल

सुशील उचबगले की रिपोर्ट

गोरेघाट तिरोड़ी

इन दिनों पठार क्षेत्र के दर्जन भर गांव बिजली की आवाजाही से परेशान है वहीं बिजली विभाग की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है । लगातार इन दिनों शाम होते ही बिजली गुल होती है और सारी रात बंद रहती है जिससे किसान, बच्चे, विद्यार्थी सभी परेशान रहते है मगर विभाग के लोग इन दिनों सुस्त दिखाई दे रहे है। बोनकट्टा पावर हाउस से महकेपार तक 33 केवी लाइट आए दिन इसमें कुछ ना कुछ फॉल्ट आ रहा है जिससे बम्हनी, अजनबिहारी, दिग्धा, महकेपार, कोसुंबा, बड़पानी, कन्हड़गांव, कुड़वा, अम्बेझरी, पथरापेट, गोरेघाट, भोंडकी, देवरी, संग्रामपुर आदि गांव इन दिनों अंधाकार में जीने मजबूर है। बारिश के चलते कब सर्प और कौनसा कीड़ा कब निकल कर घर में आ जाए और दुर्घटना हो जाए कुछ नहीं कह सकते मगर विभाग को इसकी बिल्कुल भी चिंता नहीं है। पिछले कुछ दिनों से सारा दिन बिजली की आवाजाही लगी है और शाम होते बिजली पूरी तरह से बंद हो जाती है जिसके चलते सभी ग्रामीण परेशान है। अगर बिजली बिल किसी कारन वस नहीं जमा कर पाए तो बिजली विभाग के अधिकारी उसके घर पहुंच जाते है जितनी बिजली अभी मिल रही है उससे कही ज्यादा का बिजली बिल आ रहा है।

 

नाम मात्र का मेंटेनेंस

बिजली विभाग द्वारा महीने में एक बार मेंटेनेंस के नाम से सारा दिन बिजली बंद की जाती है उसके बावजूद भी आए दिन बिजली का जाना सवाल पैदा करता है कि आखिर मेंटेनेंस के नाम से करते क्या है या फिर जानबूझकर बंद कर बिजली बचाने का तरीका समझ आता है।

जनप्रतिनिधि को चाहिए कि विभाग के कर्मचारियों से बैठक ले और बिजली की समस्या से निजात दिलाए ताकि लोग चैन की नींद सो सके।

पिछले कुछ दिनों से बिजली की भारी समस्या चल रही है लेकिन विभाग गंभीरता नहीं दिखा रहा है अगर ऐसा ही हाल रहा तो जल्द ही बिजली विभाग के विरोध में आंदोलन किया जाएगा

रमन बीटले भू पु सरपंच गोरेघाट।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular