बिधानसभा चुनाव वचन पत्र में शामिल करने हेतु 11 सूत्रीय ज्ञापन -आगामी विधान सभा चुनाव 17 नवम्बर 2023 संपन्न होने जा रहा है इसी सिलसिले में पन्ना जिला सहित प्रदेश के 56 जिला, मुख्यालयों से जुड़ी विभिन्न परिस्थिति जन्य एव आवश्यता अनुशार 11 सूत्रीय विनय पत्र माननीय कमल नाथ जी के प्रांतीय कार्यालय में भेज कर विनम्र अनुरोध किया गया है कि सबोछ प्राथमिकता के आधार पर तत्काल आदेश जारी करने के साथ ही नए वित्तीय वर्ष मार्च अप्रेल 2024 के वित्तीय बजट में सत्ता सम्हालने के उपरांत राजपत्र में प्रकाशन अर्थात गजट नोटिफिकेशन आदेश संधारित करावे तव सम्वन्ध में प्रेस ज्ञापन का व्योरा देते हुये मध्यप्रदेश राजपत्रित अधिकारी पन्ना के आजीवन सदस्य जिला प्रवक्ता डॉक्टर एम पी पांडेय ने मीडिया से चर्चा के दौरान ज्वाला देवी प्रांगण अमानगंज में बताया कि मीढ़ासन नदी ककरहाई लेफ्ट एलिगेशन शिचाई उद्वहन योजना जो वर्ष 1981 82 से स्वीकृत होकर आज भी अधरमें लटकी हुई 2-भीतरी मुट्मुरु विशाल काय बांध योजना जो शिवराज सरकार ने बनाया मेड फूट कर पूरा पानी बह गया इन दोनों योजनाओ के साथ पन्ना जिले की नो तहसील मुख्यालय से जुड़ी 60-70 की संख्या में बांध परियोजनायें तत्काल कियांबित करावे 3″”-60 70 विभागों के आधीन शासकीय विभागों के 6 लाख से ज्यादा विभिन्न स्तर के पद रिक्त है इन्हें समय सीमा 90 दिवस के भीतर पदों की पूर्ति संधारित कराने यदि शाशन के पास वित्तीय कठनाई है तो युवा बर्ग महाविद्यालय के क्षात्र छात्राये इन्हें कुशल अर्ध कुशल एवम आ कुशल श्रेणी में रोजगार से जोड़े जाने -60 बर्ष अधकारी कर्मचारियों को अन्यादेश तक कलेक्टर रेट मान देय श्रीनि में रोजगार संधारित कराने कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ कर्नाटक आदी राज्यो की नकल उतार के बेरोजगारी भत्ता दिलाले प्रत्येक तहसील स्तर पर विभिन्न पदों की पूर्ती कराने के साथ ही प्रत्येक तहसील स्तर पर लिपिक बर्ग से जुड़ा अनिभाग अधिकारी सेक्शन अधिकारी राजपत्रित पद संधारित 5″”-दिनांक 4-8-84 के पश्चात नियुक्ति आदेश आंगन बॉडी कार्य करता ब सहायक पदों को महिलाओं को 3′ 4 श्रेणी पदों पर शासकीय मानदेय नियमित बेतन मान महगाई भत्ता ग्रेड पे ब जीपीएफ कटोती साथ साथ सेवा निवर्तमान पचात मात्र पेंशन एम बीच बीच में सुपर वाइजर अधिकारी उन्नति पात्रता मुद्दे शामिल कांग्रेस साथी कमल नाथ जी प्रदेश स्थापन के बाद कर्मठता से सम्हाले ऐसी आम जनों की धारणा बताते डॉक्टर पांडेय कहते है कि छत्तीस गढ़ सरकार की नकल को अमल में लाकर माननीय कमल नाथ जी जन स्वास्थ रक्षको के सेवा दायतबो को तृतीय श्रेणी में लाकर उनके पद का नाम बहु उद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमित श्रीनि में आदेश संधारित करावे 20018 चुनावी वचन पत्र में शामिल मध्य प्रदेश बिधान परिषद का गठन आदि आदि मुद्दों पर आधारित कमल नाथ जी प्रदेश सत्ता को समाहाले ऐसी आम जनता की पुकार है
बिधानसभा चुनाव वचन पत्र में शामिल करने हेतु 11 सूत्रीय ज्ञापन –
RELATED ARTICLES