HomeMost Popularबिरसा में मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई रैली

बिरसा में मतदाता जागरूकता के लिए निकाली गई रैली

महिला एवं बाल विकास परियोजना बिरसा द्वारा मतदाता

जागरूकता के लिए निकाली गई रैली
महिला बाल विकास परियोजना बिरसा द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज 20 जून को मानव श्रृंखला का निर्माण कर निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान करने के लिए मतदाताओं को शपथ दिलायी एवम ग्राम में रैली निकालकर तथा विभिन्न गतिविधियो के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया ।

इस दौरान मतदाताओं को संदेश दिया गया कि अपने गांव के विकास के लिए सभ्ज्ञी मतदाताओं का मतदान करना बहुत जरूरी है। सभी मतदाता मतदान के दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने जायें।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 बालाघाट जिले तीन चरणों में कराये जायेंगें। जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में 25 जून 2022 को विकासखंड बैहर, परसवाड़ा, वारासिवनी एवं खैरलांजी के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 01 जुलाई 2022 को विकासखंड लांजी, किरनापुर एवं कटंगी के ग्रामों में तथा तृतीय चरण में 08 जुलाई 2022 को विकासखंड बालाघाट, लालबर्रा एवं बिरसा के ग्रामों में मतदान कराया जायेगा। पंचायतों के निर्वाचन के लिये मतदान का समय सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular