नगर के अभिनव होम की घटना
दमोह। कोतवाली थाना क्षेत्र के सुरेका कालोनी अभिनव होम्स में रविवार को एक दर्दनाक घटनाक्रम सामने आया है, जिसमें घर में सो रही मासूम को चंद पलों के लिए अकेला छोड़ते ही उसपर बिल्ली ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस दौरान मृतक मासूम के साथ उसकी जुड़वा बहिन भी वहीं सो रही थी, जो बिल्ली के हमले से बच गई है। घटना के बाद मासूम के माता पिता सदमें में है, वहीं इस घटना को जिसने भी सुना वह हैरान है कि जिस मासूम ने अभी दुनिया भी नहीं देखी थी वह इस तरह के हादसे का शिकार हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार अभिनव होम्स निवासी नीलेश खरे के घर 16 जनवरी को दो जुड़वा बच्चियों ने जन्म लिया था। दो बेटियों को पाकर परिवार खुश था और प्यार से उनका लालन पालन कर रहे थे। रविवार दोपहर जब सभी घर में थे और दोनो मासूम घर पर सो रहे थे, इसी दौरान एक बिल्ली वहां आई और उसके द्वारा मासूूम शिवांगी पर हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोंटे आई। मासूम की आवाज सुनते ही परिवार के लोग कमरे में आए और मासूम को बिल्ली से छुड़ाया और मासूम को तत्काल पहले एक निजी क्लीनिक लेकर गए जहां इलाज की कमी के चलते उसे जिला अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।दौरान मृत घोषित कर दिया।
चंद लम्हों के लिए छोड़ा था अकेला
अपने परिवार के एक मासूम को खो चुके परिजन हर तरह से परिवार का ध्यान रखते थे, और घटना के समय भी घर में उसके माता पिता सहित मौसी भी घर पर थी। लेकिन चंद लम्हों के लिए पिता पूजा करने गए और माँ टॉयलेट में थी और मौसी हाथ धोने के लिए गई इसी दौरान यह अनहोनी हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर सागर नाका चौकी प्रभारी गरिमा मिश्रा जिला अस्पताल पहुंची और परिजनों से जानकारी लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।