बिसोनी-नागझिरी मार्ग के निर्माण की दिशा में पहला कदम, विधायक ने किया निरीक्ष
उपसरपंच एवं ग्रामीणों के लगातार प्रयासों से मिली सफलता, ग्रामीणों की समस्या का समाधान जल्द होगा
लांजी। लांजी के ग्राम बिसोनी-नागझिरी मार्ग का दस वर्षों से मरम्मत कार्य नहीं हो पाया है। ऐसे में आवाजाही के दौरान लोगों को परेशान होना पड़ता है। गुरुवार11 सितंबर को विधायक राजकुमार कर्राहे ने ग्रामीणों और लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ एवं इंजीनियर, नप इंजीनियर की मौजूदगी में इस सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। यह जर्जर मार्ग राजस्व के नक्शे में शामिल न होने के कारण बाधा उत्पन्न हो रही थीं। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्या को हल करने के लिए मार्ग को हस्तांतरण कर लोक निर्माण विभाग लांजी को निर्माण करने की जवाबदारी सौंपी। साथ ही बताया जा रहा है कि यह मार्ग साप्ताहिक बाजार को भी जोड़ता है। जहां पर रोजाना आवागमन बना रहता है, लेकिन जर्जर मार्ग होने के कारण जनमानस को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इन सभी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए विधायक लांजी ने तत्परता दिखाकर उक्त मार्ग निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई। विगत दिनों बारिश होने के कारण हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी उक्त मार्ग दलदल में तब्दील हो गया था। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त मार्ग को नक्शे में शामिल नहीं होने की बात तख्ती में लिखकर बंद कर दिया था। जिससे यहां से रोजाना सफर करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
लोकनिर्माण विभाग द्वारा स्टीमेट बनाने की प्रक्रिया शुरू….
विधायक के निर्देश के बाद लोकनिर्माण विभाग द्वारा स्टीमेट बनाकर स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस मार्ग का निर्माण होने से उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा। परंतु ग्रामीणों के मन में यह संशय है की लांजी क्षेत्र में लोकनिर्माण विभाग द्वारा जितनी भी सड़कों का निर्माण कराया गया है, उनकी हालत किसी से छिपी नहीं है। निर्माण कार्य पूर्ण होने के पहले ही उनकी गुणवत्ता लोगों के सामने आ जाती है। यह सवाल उठता है कि क्या लोकनिर्माण विभाग इस मार्ग का निर्माण सही तरीके से कर पाएगा?
*ग्राम के उपसरपंच और ग्रामीणों के प्रयासों का नतीजा…*
वहीं बिसोनी से नागझिरी रोड को पक्की सड़क बनाने के लिये ग्राम के उपसरपंच पवन कश्यप एवं ग्रामीणों द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे जिसका परिणाम आज उन्हें दस वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद मिल पाया है। उल्लेखनीय है की उक्त सड़क की बिसोनी बाजार से नागझिरी तक दूरी लगभग 2 किमी है। जो बीटी रोड के रूप मेें तैयार की जाएगी। उक्त मार्ग के बीच में चौक भी निर्मित किया जाएगा तथा मार्ग की चौड़ाई लगभग 5.5 मीटर होने की संभावना है। बिसोनी-नागझिरी मार्ग के निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।