बिहार के बक्सर में किसानों का विरोध और आंदोलन लगातार जारी।
बिहार के बक्सर जिले में किसानों का विरोध-प्रदर्शन दूसरे लगातार जारी है। चौसा में पावर प्रोजेक्ट में कल हुए विरोध प्रदर्शन के बाद केंद्रीय मंत्री सह बक्सर के बीजेपी सासंद अश्विनी कुमार चौबे बनारपुर गांव पहुंचे थे। वो किसानों से मिलने के लिए आये थे। किसानों के सभा को संबोधित करते समय किसानों ने पूछा कि इतने दिनों तक आखिर अश्वनी चौबे ने इनके समस्याओं को सुनने और जानने के लिए क्यों नहीं पहुंचे, किसानों के इस सवाल के बाद जो किसानों का आक्रोश फूटा तो अश्विनी चौबे ने माइक छोड़ दी और अपनी जान बचाते हुए गाड़ी में बैठे और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से बाहर निकाला।
Report : Akshay Dhawan