बरेली। ब्रेकिग। ब्यूरो। रिपोर्ट वीरेन्द्रसिंह उत्तर प्रदेश जमीनी विवाद में युवक के परिबार समेत घर में घुसकर अपहरण कर हत्या का प्रयास कप्तान के आदेश पर दो नाम दर्ज सात लोगों पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज। देवरनियाँ।कोतवाली क्षेत्र के हल्का न o चार के गावँ सेड़ा निवासी रामबाबू मिश्रा पुत्र रामऔतार अपनी ससुराल में काफी समय से रहते है।इनके कोई साला नहीं है।इसलिए इन्हे ससुराल में जमीन मिली है ।और राजकुमार ,सुरेश दो भाईयो की शादी नहीं हुई।यह रामबाबू के चचिया ससुर है।तो उन्होंने अपने चौबीस बीघा जमीन रामबाबू की पत्नी कुम कुम के नाम तीन महा पूर्व करा दी है ।जिससे रामबाबू का साढू ह्वदेश पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी अम्वरपुर को जब पता चला कि चचिया ससुर ने जमीन साढू की पत्नी के नाम करा दी। रामबाबू मिश्रा ने वताया कि बीस मार्च की रात 12 बजे दरवाजा बन्द कर के अपने मकान में परिवार के साथ शो रहा था।कि मेरा साढू हृदेश पुत्र रामेश्ववर दयाल व लड़का सत्यम पुत्र हृदेश दयाल और अन्य सात नकावपोश वदमाशो को लेकर दीवार कूद कर घर में घुस आया और मुझे व मेरी पत्नी कुम कुम के साथ मार पीट कर तमन्चे की नोक पर बन्धक बनाकर हाथ पैर बाधकर कार में डाल कर अम्बरपुर गावँ के एक प्राथमिक विद्यालय पास कार खड़ी कर घर जाकर अपनी पत्नी माधूरी मिश्रा से स्कूल की चाबी लाकर गेट खोलकर एक कमरे में बन्धक बनाकर लाठी ,ड्न्डो से पीटाई लगाई।और सब फरार हो गया। ग्रामीणों ने युक्त के सूचना दी तो परिवार वाले देवरनियाँ कोतवाली आये और सूचना पर हल्का दरोगा तिलकराम व चार हमराईयो को लेकर अम्बरपुर गावँ पहुंचकर पुलिस ने साढू के लड़के सत्यम मिश्रा को घर से गिरफ्तार कर कोतवाली ले आये। हृदेश दयाल घर से फरार होकर स्कूल आया दोनों को कमरें से बहार निकालकर कार से जंगल की ओर लेकर चला दोनों पति ,पत्नी ने किसी तरह से एक दूजे के हाथ पैर खोकर चलती कार से कूदकर अपने गावँ में सुवह आये।पुलिस को तहरीर दी।तो कोतवाली प्रभारी ने डरा धमकाकर भगा दिया। तो उक्त ने कप्तान की शरण ली और शिकायती पत्र पर कप्तान ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश देवरनियॉं कोतवाली कर दिया।देवरनियाँ पुलिस की हुई फजीयत देवरनियाँ पुलिस ने दो नाम दर्ज सात अज्ञात के खिलाफ कप्तान के आदेश पर किया मुकदमा दर्ज।
जमीनी विवाद में युवक के परिवार समेत घर में घुसकर…
RELATED ARTICLES