बीईओ भदपुरा के खिलाफ कार्रवाई न होने से खफा शिक्षक संघ ने दिया धरना-प्रदर्शन का अल्टीमेटम।
रिर्पोट , हरीश गंगवार
देवरनियाँ। प्राथमिक शिक्षक संघ ने रिछा ब्लाक के एक एक शिक्षक नेता को क्रास चेकिंग मे उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित दर्शाने वाले ब्लाक भदपुरा के बीईओ के खिलाफ अभी तक कार्रवाई न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। संघ ने इस बाबत जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को दिये ज्ञापन मे चार दिन का अल्टीमेटम दिया है।
ज्ञापन मे कहा गया है,कि गुजरी दो सितम्बर को ब्लाक रिछा मे दुसरे ब्लाक के बीईओ की टीम लगाकर परिषदीय स्कूलों की सघन चेकिंग कराई गयी थी।जिसमें भदपुरा ब्लाक के बीईओ त्रिलोकीनाथ गंगवार द्वारा जूनियर हाईस्कूल जोखनपुर मै तैनात अध्यापक तपन सिंह मौर्य को अनुपस्थित पाया था।मगर अध्यापक का आरोप है,कि उसके रजिस्टर मे साइन थे।और वह गांव मे गया हुआ था।मगर फिर भी बीईओ ने उन्हें अनुपस्थित दर्शा दिया। इस बाबत प्राथमिक शिक्षक संघ नरेश गुट के जिला संयुक्त मन्त्री तपन सिंह मौर्य ने अपने संघ को अवगत कराया, और बी एस ए को ज्ञापन देकर उक्त बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी थी।
संघ द्वारा बी एस ए को पुनः दिये गये, ज्ञापन मे कहा गया है।कि बीस सितम्बर तक उक्त बीईओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है।तो संघ इक्कीस सितम्बर से बी एस ए कार्यालय पर स्कूल समय के बाद रोज धरना-प्रदर्शन करेगा।
बीईओ भदपुरा के खिलाफ कार्रवाई न होने से खफा शिक्षक संघ ने दिया धरना-प्रदर्शन का अल्टीमेटम।
RELATED ARTICLES