विजय निरंकारी/सागर,
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के नेत्र रोग विभाग में एवं सागर डिविजनल ऑफथैल्मिक सोसायटी द्वारा सी.एम.ई का आयोजन किया गया। आयोजन में डीन डॉ. आर.एस. वर्मा, सुपरिटेंडेंट डॉ. एस.के. पिप्पल, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जयश्री चौकसे, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक सिंघई एवं डॉ. भरत तोमर और श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. तल्हा साद प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।
नेत्र विभाग के सेमिनार रूम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। जिसके पश्चात नेत्र दान का महत्त्व, नेत्र दान क्यों और कैसे किया जाना चाहिए, आम लोगो के बीच नेत्र दान को लेकर क्या क्या भ्रांतिया हैं एवं उन्हें कैसे दूर किया जा सकता है, इन विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही डॉ. जयश्री द्वारा नेत्र रोग विभाग, बी.एम.सी, को ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप और आइस बॉक्स एवं डॉ तल्हा साद द्वारा नेत्र परीक्षण में इस्तेमाल होने वाले 78 डी लेंस और सेमिनार रूम के लिए टी वी और फर्नीचर प्रदाय किए गए। जिनके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया।
डॉ. प्रवीण खरे ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताया, डॉ सारिका चौहान द्वारा स्वागत भाषण एवं डॉ रोशी जैन द्वारा आभार प्रकट किया गया। मंच संचालन डॉ अंजली विरानी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में एस.डी.ओ.एस. से डॉ. गायकवाड़, डॉ. राजन केशरवानी, डॉ. सर्वेश जैन, डॉ. अदिति दुबे एवं बी.एम.सी से डॉ. श्वेता भटनागर, डॉ. पुण्य प्रताप, डॉ. अमरनाथ गुप्ता, डॉ. रविकांत अरजारिया, डॉ. रीमा गोस्वामी, डॉ. राघव गुप्ता, डॉ. अनिल जैन, डॉ. संजय प्रसाद, नेत्र विभाग के जूनियर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टूडेंट्स सम्मिलित थे।
बीएमसी के नेत्र रोग विभाग के सेमिनार रूम का शुभारंभ ओर सीएमई का आयोजना हुआ
RELATED ARTICLES