उंचेहरा(सतना)
#लंबित मांगो को लेकर बीते 5 दिन से टावर पर चढ़े किसान#
–
सतना जिले के उंचेहरा जनपद के पिथौराबाद के अतरवेदिया में बीते 5 दिन से अभी भी टावर पर तेज आंधी और पानी के बीच 11 किसान चढ़े है । किसानो का कहना है कि जब तक टावर प्रबधन द्वारा खेत मे गाड़े गये हाई टेंसन टावर का उचित मुआवजा नही दिया जाता तब तक हम किसान टावर से नही उतरेंगे । प्रशासन ने हर बार हमको सिर्फ आस्वशन ही दिया है । उचित मुआवजा को लेकर बीते 36 दिन से किसान अनशन पर बैठे है । जिला प्रशासन से लेकर उंचेहरा एस डी एम भी अपने ढंग से कई बार किसानों को समझाइस दी इसके बावजूद बात नही बनी ।
मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते चली तेज आंधी और पानी के बीच भी किसान टावर पर ही चढे रहे। किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर प्रशासन को देर रात्रि इस गांव में मुनादी कराते कहा की अगर किसी भी प्रकार की किसानों से साथ कोई अनहोनी होती है तो प्रशासन इसका जिम्मेदार नही होगा । मंगलवार को अनशन स्थल पर सुंदर कांड का पाठ प्रशासन को सद्बुद्धि दिलाने किया गया
रिपोर्ट- कैलाश ताम्रकार ,उचेहरा