बीमारी से ग्रस्त युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
यूपी हेड वीरेन्द्रसिह
ज़ुड़ने के लिए सम्पर्क करे मो० 9634787430 पर कॉल करे
देवरनिया । कोतवाली क्षेत्र के गुलाबनगर मे बुधवार सुबह एक युवक ने घर से कुछ ही दूरी पर एक पेड फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। वह अपनी बीमारी से ग्रस्त था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर पंचायत देवरनिया मे शामिल गुलाब नगर निवासी कंधाई लाल का 22 वर्षीय पुत्र हरीश कुमार मौर्य ने बुधवार की सुबह घर से करीब पचास मीटर दूर अफसर फातमा के खेत मे खडे एक पेड पर फांसी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला को खत्म कर लिया।
उघर से गुजरने वालों ने देखा तो उसके परिजनों को खबर की।
मृत्यक के पिता कंधाई लाल मौर्य ने वताया, कि हरीश कुमार काफी समय से दीमागी बीमारी से ग्रस्त था।उसकी दवाई चल रही थी। वह आये-दिन मरने की बात कहता रहता था। बुधवार सुबह आठ बजे वह घर से नाश्ता करके निकला,और घर से पचास मीटर दूर अफसर फातमा के खेत मे खडे एक पेड से लटक कर आत्म हत्या कर ली। सूचना मिलते ही उसके परिजन व वार्ड सभासद पति मनोज कुशवाहा मौके पर पहुंचे। और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर देवरनिया राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचे। और जांच-पडताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह ने बताया कि युवक को माईग्रेन की समस्या थी।वह पहले कई बार मरने की बात कह चुका है।
मृत्यक हरीश कुमार का फाईल फोटो।
बरेली हरीश गगवार रिपोर्ट