HomeMost Popularबी एस ए को‌ निरीक्षण मे बन्द मिले तीन स्कूल। चार अध्यापक...

बी एस ए को‌ निरीक्षण मे बन्द मिले तीन स्कूल। चार अध्यापक मिले‌ गैरहाजिर

बी एस ए को‌ निरीक्षण मे बन्द मिले तीन स्कूल।
चार अध्यापक मिले‌ गैरहाजिर।

देवरनिया।‌ स्कूल शिक्षा निदेशक तमाम प्रयासों के बावजूद बेसिक शिक्षा मे सुधार होता दिख नहीं रहा है। इसकी एक बानगी शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा मारे गये। औचक छापे मे सामने आई है। अधा दर्जन स्कूलों के निरीक्षण मे तीन स्कूल बन्द व चार अध्यापक गैरहाजिर पाए गये।
बेसिक शिक्षा के स्कूलों की जमीनी हकीकत परखने को बी एस ए विनय कुमार ने शुक्रवार को परिषदीय स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। बी एस ए ने बताया, कि दमखोदा ब्लाक के कम्पोजिट ‌उच्च प्राथमिक विद्यालय ढकीया 1-15 बजे बन्द था।यहां तैनात अध्यापक पुष्पेन्द्र गंगवार, शबनम‌ परवीन, सुशीला,रचना,मधु स्कूल से गायब थे। जबकि पिछले माह क्रास चेकिंग मे मे भी यह स्कूल बन्द पाया गया था।और पुरे स्टाफ का वेतन रोका गया था। अब पुनः बन्द मिलने पर पुरे स्टाफ पर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय खनजनपुर व भोजीपुरा 1-45 बजे बन्द मिले,जबकि बकैनिया खैरुद्धीन मे चार सहायक अध्यापक गैरहाजिर मिले।‌इन सबपर कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय रहे,कि स्कूल शिक्षा निदेशक विजय किरन आनंद परिषदीय स्कूलों की दशा सुधारने को खास फोकस कर रहे हैं।बावजूद इसके भावी पीढी के निर्माता अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं।
बी एस ए के निरीक्षण की सूचना मिलने पर ब्लाक संसाधन केन्द्र रिछा मे चल रही प्रशिक्षण कार्यशाला मे खलबली मची रही। बी एस ए की आने की आशंका पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने मे हो गयी।
“‌ शिक्षकों की लापरवाही गम्भीर है,निरीक्षण मे बन्द मिले स्कूलों व गैरहाजिर अध्यापकों पर कार्रवाई की जा रही है।
— विनय कुमार, बी एस ए बरेली ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular