HomeMost Popularबुंलदशंहर मे बंदियों के स्वास्थ्य को लेकर जेल अधीक्षक ने...

बुंलदशंहर मे बंदियों के स्वास्थ्य को लेकर जेल अधीक्षक ने उठाए ठोस कदम जिला चिकित्सालय द्वारा करवाया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

स्थान:- बुलंदशहर
*रिपोर्ट शकील सैफ़ी*

स्लग……:-*बंदियों के स्वास्थ्य को लेकर जेल अधीक्षक ने उठाए ठोस कदम जिला चिकित्सालय द्वारा करवाया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन*

एंकर…….:- बुलन्दशहर जिला कारागार में बंदियों की देखरेख रखने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे जिससे उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े तथा खुशी खुशी अपनी सजा अवधि पूरी कर सके, जिसमें जेल अधीक्षक द्वारा समय समय पर बंधुओं के स्वास्थ्य को लेकर अनेक शिविर कैंप लगवाएं जिस सेजिससे उनकी अनेक बीमारियों से मुक्ति मिल सके, जिसके लिए जिला जिला चिकित्सालय के सहयोग से जिला कारागार में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय के अनेक चिकित्सक द्वारा बंदियों का चेकअप कराया गया और उन्हें बीमारी से संबंधित दवाइयां वितरित की गई‌।बता दें कि जिला कारागार के जेलर अधीक्षक आर के जेसवाल द्वारा जिला चिकित्सालय के सहयोग से जिला कारागार परिसर में एक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन कराया गया जिसमें अनेक चिकित्सकों ने पहुंचकर बंदियों के स्वास्थ्य का चेकअप किया और उन्हें दवाइयां दी, आर के जयसवाल जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि, बंदिओं केे स्वास्थ्य को लेकर बेहद गंभीर हैं और समय-समय पर स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएंगे, इसके अतिरिक्त अन्य शिविर में लगाने की योजना चल रही है जिसका लाभ शीघ्र दिलाया जाएगा।
जिला चिकित्सालय बुलन्दशहर के माध्यम से जिला कारागार बुलन्दशहर में निरूद्ध बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु फिजीशियन, मनोविशेषज्ञ, परामर्शदाता एवं अन्य चिकित्सकों की टीम द्वारा डायबिटीज, बी0पी0 एवं अन्य रोगों की जांच की गई तथा मानसिक रोगों एवं तम्बाकू छोड़ने के लिए परामर्शदाताओं द्वारा बंदियों को परामार्शित किया गया। महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लगभग 250 बंदी लाभान्वित हुए। शिविर के आयोजन में कारागार के अधिकारी गणों, चिकित्सकों, फार्मासिस्ट एवं कार्मिकों द्वारा शिविर के संचालन में पूर्ण सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular