बुटीबोरी में तिरंगा रैली व कामगार सम्मेलन आयोजित किया गया
बच्चु कडू कामगार दिवस पर कहा कामगारों के हित
के लिए रहूंगा सदा प्रयासरत।
कामगार दिवस पर बुटीबोरी के बाला भारती मैदान में काम का सम्मेलन का आयोजन किया गया था राज्य कामगार मंत्री बच्चू कडू ने कामगारों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि कामगारों को न्याय दिलाने की दिशा में सदैव प्रयासरत रहूंगा आगामी वर्ष में तीन दिवसीय कामगार सम्मेलन का आयोजन कर एक एक कंपनी के कामगारों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास रहेगा सम्मेलन से पहले बुटीबोरी के शिवाजी चौक से बाल भारती ग्राउंड तक तिरंगा यात्रा रैली निकली सम्मेलन स्थल पर कामगारों की अनेक योजनाओं से संबंधित कामगार कल्याण मंडल बायलर एंड
सेफ्टी बांधकाम कामगार विमा योजना के सहित रक्तदान शिविर आज नेत्र जांच रोग निदान शिविर का भी आयोजन किया गया सम्मेलन में मुख्य रूप से vi1 आशीष सिन्हा संजय देव अपर कामगार आयुक्त पाटणकर प्रहार नागपुर जिला अध्यक्ष रमेश मोरे राजेश बोधारे निलेश माहुरकर रजनीकांत अधिकारी जयसवाल संजय चौधरी करण भागने सलीम बागड़ी आशीष भोड़े आशीष दे मनीष देशमुख कमलेश ठाकरे मोहन खरबी निकोसे टकल घाट अध्यक्ष विजय पसारे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कामगार मौजूद थे प्रस्तावना रमेश करा मोरे संचालन प्रतिभा भाग लेने और आभार नंदलाल राठौड़ ने माना…
संवादाता शैलेश वानखेड़े