HomeMost Popular*बुटीबोरी शहर मे लगते है नगरपरिषद के दिशादर्शक बोर्ड पर बॅनर .*

*बुटीबोरी शहर मे लगते है नगरपरिषद के दिशादर्शक बोर्ड पर बॅनर .*

*बुटीबोरी शहर मे लगते है नगरपरिषद के दिशादर्शक बोर्ड पर बॅनर 

बिते काही दिनों से बुटीबोरी शहर मे जहा स्वच्छ और सुंदर शहर की मोहीम निभाई जा रही है उसी स्वच्छ व सुंदर शहर में हर जगह बोर्ड और बॅनर लगे हुए दिख रहे है . इतना ही नही यहा हर किसी के बर्थडे पर बॅनरबाजी होर्डिंग लगाने की शर्त लगी रहती है.
हर जगह होर्डिंग और बॅनर का कचरा दिखाई देता है .
स्वर्गीय किशोर भाऊ वानखेडे चौक पर भी भारी मात्रा मे बॅनर बाजी होती है हायवे रोड पर होने की वजह से लोगो का लक्ष विचलित हो सकता है. तथा भयानक अपघात होने का भय लगा रहता है.
शहर मे लगे हुए पालिका के दिशादर्शक बोर्ड पर कई दिनो से लोग शुभेच्छा और बर्थडे के होर्डिंग बॅनर लगाते है. इस बारे मे नगरपरिषद सुस्त दिखाई दे रही है. बॅनर लगाने वालो पर नगरपरिषद कोई भी कारवाई करते दिखाई देती नाही. इस वजह से इन बॅनर बाजो के होसले और बुलंद हो जाते है. रोड के बीचो बीच लगे हुए रोषणाई विद्युत पोल और इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के पोल पर भी भारी बात्रा मे बॅनर लगाये जाते है.


रोड के बीचो बीच लगे हुए खंबो पर कइ बार बडे बॅनर दिखाई देते है जीसके कारण बाईक और कार सवार चालको को गाडी चलाने मे दिक्कत आती है.
यह भी देखना जरुरी है बॅनर बाजी से बुटीबोरी नगरपरिषद को मुनाफा हो रहा है या यह सब फुकट मे चल रहा है.

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular