HomeMost Popularबुलंदशहर के राजघाट में स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर पर किया गया भजन...

बुलंदशहर के राजघाट में स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर पर किया गया भजन संध्या का आयोजन*

स्थान ;- राजघाट बुलंदशहर
रिपोर्ट विनय चौहान

स्लग—— *बुलंदशहर के राजघाट में स्थित पातालेश्वर महादेव मंदिर पर किया गया भजन संध्या का आयोजन*

एंकर—— जनपद बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र के गांव राजघाट में सोमवार को पातालेश्वर महादेव मंदिर पर 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया, व यह उत्सब बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें माँ गंगा की पूजा व आरती और अच्छे व सुंदर कलाकारों द्वारा भगवान भोलेनाथ का जागरण का भी आयोजन किया गया ,जागरण में सभी श्रद्धालुओं को परम आनंद की अनुभूति प्राप्त हुई, 25 वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम के साथ पातालेश्वर महादेव मंदिर पर बनाई गई,और इसके दौरान प्रसाद आदि का वितरण किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संरक्षक श्री विकास कौशिक जी एवं उपाध्यक्ष श्री सुर्य कांत भारद्वाज जी दिल्ली नौएडा से आकर भगवान भोलेनाथ का विवि विधान से पूजा अर्चना कि गई। पातालेश्वर महादेव के श्रृंगार कर सभी को दर्शन कराए और भव्य महा आरती का आयोजन किया साथ में महाकाल बाबा के दर्शन भी कराएं जागरण देख झुम उठें श्रद्धालु नाच गाय कर श्री पातालेश्वर समिति के संस्थापक पवन शर्मा ने संरक्षक श्री विकास कौशिक जी एवं उपाध्यक्ष श्री सुर्य कांत भारद्वाज जी को समिति का स्मृति चिन्ह एवं सिल्ड देकर सम्मानित किया बताया जाता है कि काफी समय से चली आ रही परंपरा आगे भी निरंतर चलती रहेगी यज्ञ कार्यक्रम श्रावण मास में होता है। यह मन्दिर कि कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय श्री पिया बाबा ने कि थी वह परम्परा चलती रहेगी। इस शुभ अवसर पर अंशुल पंडित,ईलू शर्मा जी, कुलदीप शर्मा,मलुआ पंडित, शिवम वर्मा, शिवम दत्त शर्मा,राजा पंडित,भानू पंडित, नील भारद्वाज,सोनू गोयल, सीमा देवी शर्मा,शिवम परासर, शुशील शर्मा, मोनू यादव गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular