परसवाड़ा में मुख्य मार्ग बाजार चौक से हटाया गया अतिक्रमण
40 लाख रुपये की शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करें। इसी परिप्रेक्ष्य में बैहर एसडीएम श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा के मार्गदर्शन में परसवाड़ा तहसीलदार श्री नितिन चौधरी द्वारा 25 अप्रैल को परसवाड़ा में शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में परसवाड़ा मुख्य मार्ग बाजार चौक में 13 लोगों के अतिक्रमण हटाए गए। इस कार्यवाही के पहले अतिक्रामकों को पूर्व में ही अतिक्रमण हटाने की सूचना दे दी गई थी। इस कार्यवाही में लगभग 0.121 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। अतिक्रमण से मुक्त हुई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रुपए है। अतिक्रामकों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर उसमें पक्का निर्माण कर लिया गया था। जिसे जेसीबी मशीन से तोड़ कर अतिक्रमण हटा दिया गया है।
*समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट*