HomeMost Popularबुलडोजर चला बालाघाट जिले में

बुलडोजर चला बालाघाट जिले में

परसवाड़ा में मुख्य मार्ग बाजार चौक से हटाया गया अतिक्रमण

40 लाख रुपये की शासकीय जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया

     कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करें। इसी परिप्रेक्ष्य में बैहर एसडीएम श्री तन्मय वशिष्ट शर्मा के मार्गदर्शन में परसवाड़ा तहसीलदार श्री नितिन चौधरी द्वारा 25 अप्रैल को परसवाड़ा में शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में परसवाड़ा मुख्य मार्ग बाजार चौक में 13 लोगों के अतिक्रमण हटाए गए। इस कार्यवाही के पहले अतिक्रामकों को पूर्व में ही अतिक्रमण हटाने की सूचना दे दी गई थी। इस कार्यवाही में लगभग 0.121 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। अतिक्रमण से मुक्त हुई शासकीय भूमि का बाजार मूल्य लगभग 40 लाख रुपए है। अतिक्रामकों द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर उसमें पक्का निर्माण कर लिया गया था। जिसे जेसीबी मशीन से तोड़ कर अतिक्रमण हटा दिया गया है।

 

*समाचार संकलन प्रफुल्ल कुमार चित्रीव बालाघाट*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular