ब्रेकिंग न्यूज
लोकेशन बदायूं उत्तर प्रदेश
06/08/2022
रिपोर्ट यश तोमर
दो सप्ताह से लापता युवक की अपहरण के बाद हत्या
थाना वजीरगंज क्षेत्र के पेंपल निवासी सुखवीर पुत्र जयपाल उम्र 20 वर्ष घर से खेत पर जाने की कहकर निकला था फिर वह देर रात तक घर नहीं लौटा परिजनों द्वारा इधर उधर काफी तलाश की गई लेकिन सुखवीर का पता नहीं चल सका
26 जुलाई को मृतक सुखवीर के पिता ने थाना वजीरगंज पहुंचकर अपहरण की तहरीर दी दर्ज कराई थी
लेकिन वजीरगंज पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा संज्ञान नहीं लिए जाने पर परिजन बार बार वजीरगंज थाने के चक्कर लगाते रहे हैं
वहीं वजीरगंज पुलिस परिजनों से यह कहकर बात टालती रही कि युवक की लोकेशन दिल्ली आ रही है क्या वजीरगंज पुलिस ने प्रयास नहीं किया कि आरोपी पकड़े जाएं नहीं तो इतनी बड़ी घटना क्यों घटती
आज शनिवार सुबह मृतक सुखवीर के कंकाल उसी के खेत के पास बाग से तीन टुकड़ों में मिले हैं
सिर गर्दन और पैर अलग अलग पड़े मिले हैं सूचना पर पहुंची थाना पुलिस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर दी और दौड़ा दौड़ा कर पीटा है थाना प्रभारी प्रकाश सिंह का सिर फूटा है कई सिपाही घायल हुए हैं
सूचना अफसरों को दी गई है सीओ सीओ बिसौली एसडीएम बिसौली ने घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कर न्याय का भरोसा दिलाया है वहीं ग्रामीणों ने रोड़ को जाम कर आरोपियों को फांसी की सजा की मांग की है
बड़ी संख्या में कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है
विजुअल अन्य
रिपोर्ट यश तोमर