HomeMost Popularबुलदशहर मे शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न हुआ प्रधान पद उपचुनाव, बेखौफ...

बुलदशहर मे शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न हुआ प्रधान पद उपचुनाव, बेखौफ होकर मतदाओं ने किया मतदान

*बुलंदशहर (यूपी)*

*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*

*स्थान जहांगीराबाद*

*स्लग*
*शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न हुआ प्रधान पद उपचुनाव, बेखौफ होकर मतदाओं ने किया मतदान*

*एंकर*
जहांगीराबाद आज गुरुवार को  जहांगीराबाद देहात में प्रधान पद के लिए उपचुनाव सम्पन्न हुआ। स्व. पूर्व प्रधान पत्नी सहित 5 प्रत्याशीयों ने अपनी अपनी किस्मत आजमाई। पूर्व प्रधान के निधन होने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। आज इस सीट पर दोबारा चुनाव कराया गया जिसमें 6 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाया।
प्रधान पद के उपचुनाव के संबंध में आरओ आलमगीर खान ने बताया कि तीन बूथों पर मतदान कराया गया।तीनो गांवो में मतदाओ क़ी कुल संख्या 1885 थीं। गांव गुचावली, भैय्यापुर, प्रेमनगर भूड़ा के मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। समाचार लिखें जाने तक कुल 82.35 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव के बाद एसडीएम विमल किशोर गुप्ता व सीओ अन्वीता उपाध्याय की मौजूदगी में मत पेटिकाओं को सील कराकर खंड विकास कार्यालय में रखवाया गया। चुनाव स्थलों पर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार पुलिस बल साथ मौजूद रहे। मतदान शांतिपूर्वक माहौल में संपंन हुआ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular