*उत्तर प्रदेश बुलंदशहर*
*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*
*स्थान डिबाई*
*स्लग*
*50000 हज़ार इनामी बावरिया गैंग के दो सदस्यों के साथ पुलिस की मुठभेड़*
*एंकर*
आपको बता दें 50000 हज़ार के इनामी समेत बावरिया गैंग के दो सदस्यों से पुलिस की मुठभेड़
इनामी कप्तान उर्फ मंगल उर्फ विजय पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल
बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर हुआ फरार
मुठभेड़ के दौरान बुलंदशहर पुलिस का सिपाही प्रदीप कुमार भी हुआ घायल
शातिर किस्म का डकैत बताया जा रहा है मुठभेड़ में गिरफ्तार होने वाला कप्तान
इनामी से एक तमंचा, दो ज़िन्दा व दो खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद
डिबाई से वांछित था मुठभेड़ में गिरफ्तार होने वाला इनामी कप्तान
डिबाई पुलिस की मुरैना नहर के पास अलीगढ़-अनूपशहर मार्ग पर हुई मुठभेड़