परिवहन नीति एवं ऑटोमोबाइल की प्रगति पर हुई कार्यशाला
विजय निरंकारी सागर 9 सितंबर 2022
भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा बेंगलुरु में आयोजित मंथन शिविर में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने देश की परिवहन नीति में सुधार और ऑटोमोबाइल क्षेत्र में प्रगति की चर्चा की।
इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मध्य प्रदेश सहित संपूर्ण भारत देश में परिवहन नीति में सुधार की आवश्यकता है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी अनेक सुधार किए जा सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाली घटनाओं पर भी प्रकाश डाला। राजपूत ने बताया कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
बेंगलुरु में आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए मंत्री राजपूत
RELATED ARTICLES