*’’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’’ थीम पर शासकीय महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन*
*लालबर्रा-* शासन के निर्देशानुसार ’बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति आगामी 11 अक्टूम्बर को अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है, जिसके तहत 2 अक्टूम्बर से 11 अक्टूबर तक 10 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, इसी श्रृंखला में 3 अक्टूम्बर को शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती रानू शिवहरे के मार्गदर्शन एवं सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती माधुरी जैन के नेतृत्व में लगभग 50 छात्राओं को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित जानकारी दी गई, जिसमें शिक्षा, पोषण, मौलिक अधिकार, स्वास्थ्य सुरक्षा, भेदभाव से बचाव, महिलाओं के विरुद्ध हिंसा, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति, डिजिटल सुरक्षा, साइबर सुरक्षा को चक्र के माध्यम से समझाकर उक्त सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सुरेश खंडाते, डॉ संगीता अंबादे, डॉ कांति जैन, डॉ अनिवा शरणागत, संदीप चैरसिया, महिला बाल विकास से ब्लॉक समन्वयक श्रीमती संगीता जंघेले, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निशा पारधी, राजेश्वरी अजीत, चित्ररेखा चावले सहित लगभग 50 छात्राएं उपस्थित रही ।
0000000000000000000000000000000000000000000000000000000000