*संवाददाता रियाज अली*
*जिला बरेली उत्तर प्रदेश*
*मो=9412463163*
*बेटे का अपहरण कर उसे गायब करने बाले आरोपियों पर कार्रवाई के लिए दर-दर भटके मां बाप, नहीं हो सकी कोई कार्रवाई*
खबर उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के तहसील फरीदपुर से है जहां बेटे का अपहरण कर उसे गायब करने वालों पर कार्रवाई के लिए 3 साल से भटक रहे मां बाप लेकिन आरोपियों पर नहीं हुई कोई कार्रवाई वही आपको बताते चलें तहसील फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर के रहने वाले साबिर का पुत्र आदिल उर्फ दिल्ला ग्राम उतरना थाना मूसाझाग जिला बदायूं निवासी इकबाल पुत्र छोटे बाबू पुत्र अनवार वीरेंद्र पुत्र बुधाराम वीरेंद्र के साथ काम किया करता था वही आदिल उर्फ दिल्ला का उक्त लोगों पर काम का पैसा बकाया था जिसे आदिल उर्फ दिल्ला ने कई बार अपना पैसा मांगा लेकिन उक्त लोग बहाना कर टाल दिया करते थे। पैसे के लेनदेन को लेकर उक्त लोगों से कहासुनी हो गई जब 12-8-2019 को आदिल अपने पैसे लेने गांव उतरना थाना मूसाझाग जिला बदायूं गया वहीं के निवासी वीरेंद्र ,बाबू इकबाल के गांव गया था मगर आदिल गांव पहुंचने के बाद वापस अपने घर फरीदपुर नहीं लौट पाया जब उसकी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला तब 28_8_ 2019 को आदिल के पिता साबिर अपने पुत्र की गुमशुदा रिपोर्ट थाना फरीदपुर में दर्ज कराई वही आदिल के पिता साबिर को जानकारी मिली की उक्त लोगों ने आदिल को गायब किया है वही आदिल के पिता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी फरीदपुर को इस आशय का प्रार्थना पत्र दिया, मगर 3 साल आला अधिकारियों के दर पर भटक रहे मां बाप आरोपियों पर कार्रवाई के लिए मगर कोई भी नतीजा ना मिलने पर आदिल के मां बाप का कहना है की अगर जल्द से जल्द न्याय नहीं मिला तो थाना फरीदपुर में आत्महत्या कर लेंगे