बेतहाशा बढ़ती महंगाई और बेजा बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली वाहन रैली,ठोकी थाली *ब्यूरो रिपोर्ट- जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह सिवनी ONI/JBT AAWAAJ ब्यूरो मध्य प्रदेश 9425175828*
सिवनी 19 मई 2022- जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना के आव्हान पर आज बेतहाशा महंगाई और बिजली कटौती के खिलाफ आज शाम 6 बजे आयोजित “ठोखो थाली विरोध प्रदर्शन” किया गया। इससे पहले कांग्रेसियों ने दोपहर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वाहन रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की।
जिला काँग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना के नेतृत्व में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया व भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए। शाम 6 बजे घरों, प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों के बाहर थाली, ढोल, नगाड़े, शँख इत्यादि शोर करने वाली वस्तुओं के माध्यम से सत्ता में बैठी निष्ठुर सरकार को जगाने का प्रयास किया।
इसके अलावा सभी ब्लाक स्तर,ग्रामीण स्तर,ग्राम पंचायत स्तर पर बेतहाशा बढ़ती महंगाई और बेजा अघोषित बिजली कटौती का विरोध प्रदर्शन करने हेतु थाली ताली ठोको अभियान चलाया गया इस विरोध प्रदर्शन में थाली और ताली बजाकर इस बेहरी गूँगी प्रदेश सरकार के कानों में हल्ला बोलने का प्रयास किया गया चूँकि आज इस बढ़ती महंगाई के कारण हर वर्ग परेशान है
इसलिए जिला कांग्रेस सिवनी के द्वारा थाली ताली ठोको अभियान चलाया गया इस तरह के विरोध प्रदर्शन सम्पूर्ण प्रदेश और सम्पूर्ण देश मे होना चाहिए ताकि कुम्भकर्ण नींद में सोयी सरकार नींद से जागेl *ब्यूरो रिपोर्ट- जर्नलिस्ट जितेंद्र सिंह सिवनी ONI/JBT AAWAAJ मध्य प्रदेश 9425175828*