HomeMost Popularबॉक्सिंग में मोनिका ने जीता गोल्ड,,,,, प्रदेश का नाम किया रोशन,,,...

बॉक्सिंग में मोनिका ने जीता गोल्ड,,,,, प्रदेश का नाम किया रोशन,,, पाली पहुंचने पर बॉक्सिंग संघ और समाज के लोगो ने किया स्वागत,

बॉक्सिंग में मोनिका ने जीता गोल्ड,,,,,
प्रदेश का नाम किया रोशन,,,
पाली पहुंचने पर बॉक्सिंग संघ और समाज के लोगो ने किया स्वागत,,,,

पाली,,

राज्य स्तरीय जूनियर व यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता 18 से 24 जून तक चूरू में आयोजित की गई। , प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पाली की मोनिका ने 46 किलो जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश सहित जिले भर का नाम रोशन किया ।
शारीरिक शिक्षक दिलीप गहलोत ने मीडिया को बताया कि मोनिका का चयन अगस्त में मणिपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में राजस्थान टीम में हुआ है। मोनिका राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता में करौली, श्रीगंगानगर, दौसा व फाइल मुकाबले में चूरू को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। पाली आने पर दोनों खिलाड़ियों का जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, दिलीप परिहार, ओलिंपिक एसोसिएशन पाली के सचिव राजेश पाटनेचा, श्रवण कुमार , किशनलाल झाला लालाराम बाग रानी परमिंदर कटारिया नरसिंह कटारिया, द्वारा विजेता को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

पाली
सुरेश पंवार
7340273585

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular