ग्राम सोनपुरी में निकाली गई शिव कावड़ यात्रा
आज दिनांक 8/8/ 2022 दिन सोमवार को सोनपुरी में विशाल शिव कावड़ यात्रा माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति नवयुवक मंडल के द्वारा निकाली गई नजिसमें समस्त ग्रामवासी का भरपूर योगदान रहा शिव कावड यात्रा अन्नपूर्णा मंदिर से ग्राम सोनपुरी का भ्रमण करते हुए शिव मंदिर पहुंचे जिसमें बच्चे बुजुर्ग माताएं बहने सभी ने शिव कावड़ यात्रा में अपनी अपनी कावड लेकर यात्रा में शामिल हुए एवं आशीर्वाद प्राप्त किया एवं जल अभिषेक भी किया गया जिसके पश्चात समस्त ग्राम के नागरिक एवं आमजन नागरिकों को महा प्रसादी भी वितरण किया गया जिसमें हजारों भक्तों ने भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जिसमें प्रमुख रुप से मां अन्नपूर्णा सेवा समिति के अध्यक्ष अजय शनिचरे, राकेश कोलते,मुकेश शनिचरे, भूमेश मात्रे, डॉ प्रभात घुले, नवीन ठाकरे,संदीप गजभिये, देवेंद्र बिसेन,ग्राम पटेल श्री ढालसिंग बिसेन, ग्राम पंचायत सोनपुरी सरपंच सुनील उइके, जनपद सदस्य श्रीमती उमा मालती पद्रे, रवि पद्रे,अतुल सूर्यवंशी, नारायण राऊत, विजय शनिचरे, अशोक कटरे,राजा सोनवाने, अनिल ठाकरे, एवं अन्नपूर्णा समिति के समस्त सदस्य एवं ग्राम सोनपुरी के समस्त भक्त गण उपस्थित थे