ब्रेकिंग न्यूज़ _ मैक्स गाड़ी पलटने से कैई लोग हुए घायल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल
जनपद बरेली मीरगंज नेशनल हाईव पर _ आज बुधवार शाम मीरगंज से सवारी भरकर आ रही मैक्स गाड़ी अनियंत्रित होकर भाखड़ा पुल पास रेलिंग तोड़कर गन्ने के खेत में गिरी, मैक्स गाड़ी के अंदर बैठी कैई सवारियां हुईं घायल, मची चीख-पुकार सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी सवारियों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, मैक्स गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर हुआ फरार,
मीरगंज थाना क्षेत्र भाखड़ा पुल की घटना,
मीरगंज से संवादाता डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह की रिपोर्ट