अनूप शुक्ला ब्यूरो चीफ जनपद सीतापुर की रिपोर्ट
*ब्रेकिंग सीतापुर*
*लगातार हो रही बारिश के चलते* *रास्ते मैं जलभराव की* *स्थिति ग्रामीणों को हो रही* *असुविधा*
सीतापुर महमूदाबाद के अंतर्गत ब्लाक पहला के ग्राम पंचायत गौरा ग्राम रसूलपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है जलभराव होने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में बहुत कठिनाई हो रही हैं जलभराव के कारण बच्चों एवं बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि प्रधान को कई बार ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया लेकिन ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने कोई ध्यान नहीं दिया अगर यहां पर पानी निकास के लिए नाली का निर्माण कराया गया होता तो शायद यह जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होती इस वार्ड के सभी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सूत्रों के मुताबिक ग्रामीणों द्वारा बताया गया ग्राम प्रधान को कई बार इस बारे में अवगत कराया गया लेकिन अभी तक प्रधान ने कोई कार्य नहीं किया गया जबकि ग्रामीणों का कहना है कि अगर नाली का निर्माण समय रहते हैं हो जाता तो आज जलभराव की स्थिति पैदा नहीं होती जिससे ग्रामीणों को हर सुविधा का सामना नहीं करना पड़ता। अब देखना यह होगा इस खबर पर क्या कुछ संज्ञान लेते हैं या नहीं आगे की खबर लिखने तक की जिम्मेदारी विकासखंड के आला अधिकारियों पर निर्भर करेगी
ब्रेकिंग सीतापुर* *लगातार हो रही बारिश के चलते* *रास्ते मैं जलभराव की* *स्थिति ग्रामीणों को हो रही* *असुविधा
RELATED ARTICLES