HomeMost Popularब्रेक डांस अकादमी के लिए जबलपुर में 11 जुलाई को प्रतिभा चयन

ब्रेक डांस अकादमी के लिए जबलपुर में 11 जुलाई को प्रतिभा चयन

ब्रेक डांस अकादमी के लिए जबलपुर में 11 जुलाई को प्रतिभा चयन

खेल एवं युवा कल्याण विभाग पेरिस ओलिंपिक 2024 में सम्मिलित ब्रेक डांस के लिए अकादमी शुरू करने पर विचार कर रहा है। प्रथम चरण में जिला स्तर पर इच्छुक युवाओं के चयन के लिए उनके डांसिंग वीडियो बुलवाए गए थे। विभाग द्वारा ब्रेक डांस के लिए द्वितीय चरण में संभाग स्तर पर जुलाई माह में प्रतिभा चयन कार्यक्रम किया जायेगा। सम्मिलित होने वाले प्रतिभागी की आयु 12 से 20 वर्ष होना अनिवार्य है। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में जिला स्तर पर संचालित डांस क्लब, डांस अकादमी और डांस क्लासेस के युवा भी सम्मिलित हो सकते हैं। 11 जुलाई 2022 को जबलपुर में छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, सागर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर एवं डिंडौरी जिले के प्रतिभागी चयन के लिए शामिल हो सकते है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular