HomeMost Popular*भक्तो का हुआ सम्मान.... प्रदीप जायसवाल

*भक्तो का हुआ सम्मान…. प्रदीप जायसवाल

*भक्तो का हुआ सम्मान…. नगर मे वार्ड 6 निर्मल नगर मे श्री सिद्वी विनायक गणेश मंदिर समिति के द्वारा आयोजित श्री गणेश महापुराण मे आज खनिज विकास निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल विधायक एवं श्रीमती स्मिता जायसवाल पूर्व नपा अध्यक्ष शामिल हुये। श्री देवीशरण जी महाराज व्रंदावन को नमन करने के बाद गुडडा भैया ने गणेश प्रभू के चमत्कारो से लेकर आजादी के पूर्व गणेश उत्सव मनाने तक के प्रंसगो को विस्तार से बताया। साथ ही श्री जायसवाल दंपत्ती के द्वारा लगातार सात दिनो तक महापुराण का श्रवण करने वाले 14 व्रद्व भक्तो का शाल श्रीफल से सम्मान भी किया। इसी तरह समिति के पदाधिकारी सर्वश्री हरीश जैरथ, अमन घोसला, मंयक चौबे के साथ सर्वश्री आंनद बिसेन, विक्की ऐडे,राम खंडेलवाल, श्रीमती रीना कासल,दीपक तोलानी आदि ने महापुराण मे विशेष सहयोग करने वाले विशेष भक्तो का उपहार सामग्री देकर सम्मान भी किया,,,*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular