HomeMost Popularभगबानदास बाबा क़ी मूर्ति स्थापना क़ो लेकर निकली कलस यात्रा पारा*?

भगबानदास बाबा क़ी मूर्ति स्थापना क़ो लेकर निकली कलस यात्रा पारा*?

स्लग*भगबानदास बाबा क़ी मूर्ति स्थापना क़ो लेकर निकली कलस यात्रा पारा*?

लोकेशन। पारा
हमारे चैनल मे काम करने वाले रिपोटरो की जरूरत है सम्पर्क करे यूपी हेड वीरेन्द्रसिह सम्पर्क न० 9634787430पर

संवाददाता। अनीश सिंह

हरदोई टोडरपुर ब्लॉक के पारा गांव मेँ मढ़िया आश्रम पर भगबान दास बाबा क़ी मूर्ति क़ो लेकर आज दिनांक 6/4/2022क़ो कलस यात्रा निकली कलस यात्रा मेँ पारा गांव क़ी महिलाओ का जनसेलाब नजर आया बाबा सालिक राम ने बताया क़ी पारा गांव के सहयोग से भगबान दास बाबा आश्रम पर भगबान दास बाबा और शनिदेव क़ी मूर्ति ले आए है और इसको उनके आश्रम पर स्थापित करेंगे उसी क़ो लेकर कलस यात्रा निकाली गई है पूजन और हबन के साथ मूर्ति क़ो स्थापित किया जायेगा ?
इस मेँ गांव क़ी महिलाओ ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया और गांव के सहयोग के रूप मेँ मौजूद रहे राधेश्याम मिश्रा आचार्य अशोक जी और अनिल शुक्ला पूर्व प्रधान पारा अनूप मिश्रा गुल्लु सिंह पप्पू सिंह बिनोद सिंह शिवचरण राठौर छबिनाथ अवस्थी आलोक शास्त्री, आदि लोग मौजूद रहे?

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular