HomeMost Popular#:भगवान गणेशजी की भक्ति से होंगे संकट दूर:# ============

#:भगवान गणेशजी की भक्ति से होंगे संकट दूर:# ============

#:भगवान गणेशजी की भक्ति से होंगे संकट दूर:#
============
उकवा:-


बालाघाट भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अजय सुखदेवे ने सभी को गणेश चतुर्थी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री गणेश जी की भक्ति से संकट दूर हो जाते हैं और यह पर्व हमारे भारत में बहुत ही आस्था और धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया जाता है।
आगे उन्होंने कहा कि भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि 31 अगस्त को पूरे जिले में गणेशोत्सव की शुरूआत होगी. गणेश चतुर्थी पर विधि विधान से घर-घर में भगवान गणेश की स्थापना की जायेगी. 10 दिनों तक मनाये जाने वाले गणेशोत्सव पर्व को लेकर घरो में भक्ति का माहौल होगा. चूंकि दो वर्ष कोरोना काल के कारण सार्वजनिक स्थानों पर गणेश पंडालों की रौनक कम थी, लेकिन इस वर्ष सार्वजनिक स्थलों पर गणेश स्थापना को लेकर खासी रौनक देखी जा रही है. जगत के कल्याण के लिए भगवान गणेशजी, भगवान शिव और देवी पार्वती की तपस्या से प्रसन्न होकर भाद्र मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को कैलाश पर भगवान शिव और माता पार्वती के पुत्र में प्रकट हु थे. इसलिए इस चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इन दिनो में गणेशजी की पूजा और आराधना का फल जल्दी प्राप्त होता है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular