भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान श्री परशुराम
जी की जयंती के उपलक्ष पर कटंगी शहर पर ब्राह्मण समाज ने निकाली गई रैली जिस का समापन राम मंदिर में हुआ रैली में समस्त ब्राह्मण परिवार एक साथ कटंगी का भ्रमण किया, राम मंदिर पर ब्राह्मण समाज की ओर से रैली समापन कार्यक्रम रखा गया एवं भोजन भोजन की व्यवस्था भी रखी है ।
(कटंगी)संवाददाता शियाेग गोस्वामी