*सरपंच की कार गुजारी पानी को तरसी जनता सारी*
*सरपंच की कार गुजारी पानी को तरसी जनता सारी*
बालाघाट जिले के वारासिवनी खैरलांजी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भजियादंड में विगत 15 दिनों से ग्राम की जनता पानी पानी हो त्राहीमाम कर रही है। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत एवं विकास को लेकर विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है।
परन्तु कुछ पंचायतों के जन प्रतिनिधियों का गैरजिम्मेदाराना व्यवहार का खामियाजा भोली भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है ग्राम पंचायत भजियादंड के सरपंच पर ग्राम की महिलाओं द्वारा गंभीर आरोप लगाया जा रहा है जो की शासन प्रशासन द्वारा संज्ञान लेकर ग्रामीणों को ग्रामीण जनता के साथ उचित माहौल निर्मित करने में सहायक होता है जैसा कि जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के द्वारा केन्द्र की एवं राज्य सरकार की योजना को सफल संचालन के लिए ग्राम पंचायत को एजेंसी बनाया जाता है परन्तु कुछ पंचायतों में आदतन जनता से दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है।
ग्राम पंचायत भजियादंड में सरपंच की मनमानी के खिलाफ जन आक्रोश का आगाज हो चुका है जो आने वाले समय में शासन प्रशासन इस मामले को संज्ञान में नहीं लेते है तो जल्द ही ग्राम पंचायत भजियादंड में विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ सकता है। इस सारे घटनाक्रम में ग्रामीण जनता के विचार को प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत है।