भटेरा सरपंच महोदय ने किया स्कूल के शिक्षकों का सम्मान
शहीद भगत सिंह युवा मंडल ग्राम भटेरा जिला
बालाघाट (म.प्र.)के तत्वधान में 5 सितंबर को मनाया गया शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मोत्सव पर दीप प्रज्वलन कर पुष्प अर्पण किया साथ ही प्राथमिक माध्यमिक शाला ग्राम भटेरा के समस्त शिक्षकों प्राचार्य, को तिलक लगाकर पुष्प, पेंन, नारियल व सौल देकर सम्मानित किया गया!
माननीय प्राचार्य आर. एल. गौतम सर, रमेश लटारे सर, श्रीमती भरने मैडम ,सेन मैडम ,राय मैडम, सोनवाने मैडम, ग्राम सरपंच माननीय भोरसिग मोहारे, उप सरपंच तेजलाल सुलाखे, संतोष मोहारे, लिखीराम मोहारे, माननीया सुनीता महेश मोहारे (जनपद सदस्य) धनेंद्र अंबाडकर, कीर्ति मोहारे, विजय लिल्हारे, दामू जंघेले, हिसबलाल मोहारे, साहेब, वीरेन्द्र लिल्हारे, राकेश बम्हुरे, मनोज सूलाखे, उमग जंघेले ,रामकुमार रनगिरे राम हिन्दुस्तानी ग्राम के समस्त उपस्थित सदस्यों व शिक्षकों के बीच विभिन्न विषयों पर ग्राम के बच्चों के भविष्य को देखते हुए चर्चा की गई कि अब ग्राम की शाला को टेक्नोलॉजी की ओर बढ़ावा देना है गांव की स्कूल में प्रोजेक्टर की आवश्यकता की पूर्ति करना एवं स्कूल के सौंदर्यीकरण करना वह गेट द्वार आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। साथ ही बच्चो के साथ स्कूल के मेन गेट द्वार के स्थान पर अशोक के पौधारोपण भी किया गया।