भव्य ज्योतिष वास्तु दीक्षांत एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में द्वितीय भव्य ज्योतिष वास्तु दीक्षांत और सम्मान समारोह का आयोजन गया । यह आयोजन संस्था देव गुरुकुलम के तत्वाधान में शनिवार 2 सितंबर को होटल बडीज़ में हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि बतौर जलकार्य एवं सीवरेज विभाग नगरपालिका निगम इंदौर के प्रभारी अभिषेक बबलू शर्मा और एमपी न्यूज़ सम्पादक महेन्द्र सिंह सोनगिरा शामिल हुए। आयोजन की शुरुआत माँ सरस्वती और भारत माता की पूजा के साथ दीप प्रज्वलन द्वारा की गई।
संस्था प्रमुख ज्योतिर्विद देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि संस्था द्वारा इस वर्ष में यह दूसरा भव्य आयोजन किया गया जिसमें संस्था देवगुरुकुलम में ज्योतिष और वास्तु का अध्ययन कर चुके 40 से अधिक विद्यार्थियों का सम्मान दीक्षांत समारोह के रूप में किया गया । दीक्षांत समारोह की खास बात यह रही कि ज्योतिष दीक्षांत समारोह के इतिहास में शायद ही कभी ऐसा हुआ हो कि विद्यार्थी का सम्मान सर्टिफिकेट देकर उनके ही माता पिता और अभिभावक द्वारा कराया गया हो, जबकि संस्था द्वारा कार्यक्रम में पधारें सभी माता-पिता और अभिभावकों का सम्मान शॉल,भगवा दुप्पटा, जड़ित श्रीयंत्र, श्रीमद भगवदगीता और महाँकाल की मूर्ति देकर किया गया । इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्था के कई विद्यार्थियों ने ज्योतिष वास्तु, हस्तरेखा, तंत्र,कर्मकांड,हीलिंग आदि विषयों पर शोध पत्र वाचन किया । शोध पत्र वाचन करने वाले सभी विद्यार्थियों को स्वर्णपदक देकर सम्मानित किया गया ।आयोजन में प्रबुद्ध और विद्वानों,समाजसेवियों का सम्मान भी स्मृति चिन्ह द्वारा किया गया।
आयोजन में ज्योतिष वास्तु के विज्ञान क्षेत्र में युवाओं के उज्जवल भविष्य विषय पर विचार मंथन भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभिषेक बबलू शर्मा ने ज्योतिष वास्तु के महत्व को बताते हुए वैदिक काल से वर्तमान तक इस विद्या की प्रासंगिकता के बारे में चर्चा की और नए विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनायें दी । संस्था प्रमुख ज्योतिष देवेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया संस्था लगातार ज्योतिष,वास्तु,औरा स्केनर आदि विषयों में नए- नए लोगों को तैयार करने का काम कर रही है जिससे इन विषयों को लेकर समाज में फैली भ्रान्तियां दूर हो सके और इस विद्या का सही स्वरुप आम लोगों तक पहुंच सके। संस्था समय-समय पर संगोष्ठी और धार्मिक यात्राओं का आयोजन भी कराती रहती है।
आयोजन का संचालन कुरावर मंडी से आएं ज्योतिष लखमीचंद चौधरी और मुंबई से आईं ज्योतिष प्रीति सोनी द्वारा किया गया।